Banner Image

All Services

Other

Data entry

$5/hr Starting at $25

I am a data entry worker IRCTC/Indian Railways News | प्रभात खबरIRCTC/Indian Railways News देश Indian Railways/IRCTC Holi Special Trains: होली में यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान By Prabhat khabar Digital 20th Mar, 2021 at 9:51 AM Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले रेल यात्रियों को होली (Holi 2021) का तोहफा दिया है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे लोगों को होली के पर्व पर सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंचाने की हर कोशिश कर रही है. भारतीय रेलवे होली पर देश के हर कोने से स्पेशल ट्रेन लचा कर लोगों को उनके घर तर पहुंचा रही है. इसी कड़ी में रेलले ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए कुछ और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इन ट्रेन के शुरू होने से कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशान सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी. आइए जानते हैं उनके बारे में... लखनऊ-बरौनी जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन (BARAUNI LUCKNOW HOLI SPECIAL TRAIN) यात्रियों की सुविधा के लिए 05203 बरौनी-लखनऊ (Barauni To Lucknow Trains) जंक्शन दैनिक विशेष गाड़ी 22 मार्च से और 05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी 23 मार्च से चलेगी. रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन दैनिक विशेष गाड़ी 22 मार्च को बरौनी से 20:25 बजे प्रस्थान कर बछवारा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, 05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी 23 मार्च को लखनऊ जंक्शन से 15:15 बजे प्रस्थान कर बरौनी 07:55 बजे पहुंचेगी. Also read: Lockdown/ Coronavirus Outbreak : लगेगा लॉकडाउन ? स्कूल-कॉलेज बंद, थियेटर पर प्रतिबंध, एक ही दिन में कोरोना के 41 हजार नये केस नई दिल्ली-बरौनी जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन (NEW DELHI-BARAUNI HOLI SPECIAL TRAIN) 04040 नई दिल्ली-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी 19, 23, 26 व 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.05 बजे व हाजीपुर से 13.12 बजे छूटकर बरौनी 15.00 बजे पहुंचेगी. Ad आनंद विहार -गया जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन (ANAND VIHAR-GAYA HOLI SPECIAL TRAIN) इसके अलावा आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 एवं 29 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से चलेगी. इसका ट्रेन नंबर 04412 होगा, जो कि आनंदविहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3.30 बजे गया पहुंचेगी. 04036- आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन (ANAND VIHAR-JOGBANI HOLI SPECIAL TRAIN) दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल ने जोगबनी जाने वाली यह ट्रेन 19 और 30 मार्च को चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन सुबह 8.10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया मुगलसराय, दानापुर, पाटलिपुत्र और बेगुसराय होकर जाएगी. होली में यूपी-बिहार जाने वालों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. Also Read Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2021 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को निकालने की तैयारी में, इस दिन जारी हो सकता है परिणाम 24th Mar, 2021 at 6:32 PM BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Updates: 25 या 26 मार्च को आ सकता है इंटरमीडि

About

$5/hr Ongoing

Download Resume

I am a data entry worker IRCTC/Indian Railways News | प्रभात खबरIRCTC/Indian Railways News देश Indian Railways/IRCTC Holi Special Trains: होली में यूपी-बिहार जाने वालों के लिए खुशखबरी! रेलवे ने किया स्पेशल ट्रेनें चलाने का ऐलान By Prabhat khabar Digital 20th Mar, 2021 at 9:51 AM Indian Railway News: भारतीय रेलवे ने उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले रेल यात्रियों को होली (Holi 2021) का तोहफा दिया है. देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारतीय रेलवे लोगों को होली के पर्व पर सुरक्षित अपने मंजिल तक पहुंचाने की हर कोशिश कर रही है. भारतीय रेलवे होली पर देश के हर कोने से स्पेशल ट्रेन लचा कर लोगों को उनके घर तर पहुंचा रही है. इसी कड़ी में रेलले ने उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए कुछ और स्पेशल ट्रेनों का ऐलान किया है. इन ट्रेन के शुरू होने से कई ट्रेनों में लंबी वेटिंग से परेशान सैकड़ों यात्रियों को राहत मिलेगी. आइए जानते हैं उनके बारे में... लखनऊ-बरौनी जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन (BARAUNI LUCKNOW HOLI SPECIAL TRAIN) यात्रियों की सुविधा के लिए 05203 बरौनी-लखनऊ (Barauni To Lucknow Trains) जंक्शन दैनिक विशेष गाड़ी 22 मार्च से और 05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी 23 मार्च से चलेगी. रेलवे द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक 05203 बरौनी-लखनऊ जंक्शन दैनिक विशेष गाड़ी 22 मार्च को बरौनी से 20:25 बजे प्रस्थान कर बछवारा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सीवान, गोरखपुर, बाराबंकी होते हुए लखनऊ पहुंचेगी. वहीं, 05204 लखनऊ जंक्शन-बरौनी दैनिक विशेष गाड़ी 23 मार्च को लखनऊ जंक्शन से 15:15 बजे प्रस्थान कर बरौनी 07:55 बजे पहुंचेगी. Also read: Lockdown/ Coronavirus Outbreak : लगेगा लॉकडाउन ? स्कूल-कॉलेज बंद, थियेटर पर प्रतिबंध, एक ही दिन में कोरोना के 41 हजार नये केस नई दिल्ली-बरौनी जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन (NEW DELHI-BARAUNI HOLI SPECIAL TRAIN) 04040 नई दिल्ली-बरौनी त्योहार विशेष गाड़ी 19, 23, 26 व 30 मार्च, 2021 को नई दिल्ली से 19.25 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 22.38 बजे, दूसरे दिन बरेली से 00.03 बजे, लखनऊ से 03.40 बजे, गोरखपुर से 09.10 बजे, सीवान से 10.47 बजे, छपरा से 12.05 बजे व हाजीपुर से 13.12 बजे छूटकर बरौनी 15.00 बजे पहुंचेगी. Ad आनंद विहार -गया जंक्शन होली स्पेशल ट्रेन (ANAND VIHAR-GAYA HOLI SPECIAL TRAIN) इसके अलावा आनंदविहार टर्मिनल-गया होली स्पेशल ट्रेन 19, 22, 26 एवं 29 मार्च, 2021 को आनंदविहार टर्मिनल से चलेगी. इसका ट्रेन नंबर 04412 होगा, जो कि आनंदविहार टर्मिनल से रात 11.10 बजे चलेगी और अगले दिन दोपहर 3.30 बजे गया पहुंचेगी. 04036- आनंद विहार टर्मिनल-जोगबनी होली स्पेशल ट्रेन (ANAND VIHAR-JOGBANI HOLI SPECIAL TRAIN) दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल ने जोगबनी जाने वाली यह ट्रेन 19 और 30 मार्च को चलेगी. आनंद विहार टर्मिनल से यह ट्रेन सुबह 8.10 बजे खुलकर अगले दिन 07.50 बजे जोगबनी पहुंचेगी. यह ट्रेन वाया मुगलसराय, दानापुर, पाटलिपुत्र और बेगुसराय होकर जाएगी. होली में यूपी-बिहार जाने वालों के लिए रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनें चलाने तथा Latest News in Hindi से अपडेट के लिए बने रहें हमारे साथ. Also Read Bihar Board BSEB 10th, 12th Result 2021 LIVE Updates: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट को निकालने की तैयारी में, इस दिन जारी हो सकता है परिणाम 24th Mar, 2021 at 6:32 PM BSEB Bihar Board 10th, 12th Result 2021 Updates: 25 या 26 मार्च को आ सकता है इंटरमीडि

Skills & Expertise

Data EntryData ManagementPL/SQL

0 Reviews

This Freelancer has not received any feedback.

Browse Similar Freelance Experts