स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज -11 पूर्वी सिंहभूम स्वच्छता पखवाड़ा पंचायत एवं ग्राम स्तरीय कार्यक्रम के तहत बुधवार को घाटशिला के हरिनदुगरी उत्क्रमित मध्य विद्यालय में स्वच्छता को लेकर शपथ दिलाया गया एवं विद्यालय परिसर की साफ सफाई की गई. इस मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित पंचायत के उप मुखिया सुजन कुमार मन्ना, जलसहिया शायरी पूर्ति, स्कूल के शिक्षक, विद्यार्थी उपस्थित थे. मौके पर संबोधित करते हुए उप मुखिया सूजन कुमार मन्ना ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए हम अपने ग्राम पंचायत को खुले में शौच मुक्त की स्थिति में स्थायित्व प्रदान करने की और पहल करेंगे. हम अपने गांव में होने वाले शादी विवाह या कोई भी उत्सव में पत्ते एवं मिट्टी से बने सामग्री का उपयोग करेंगे. प्लास्टिक व कचरा से पानी एवं मिट्टी को दूषित होने से बचाएंगे. लोगों को न स्वयं गंदगी फैलानी चाहिए और न किसी और को फैलाने देनी चाहिए.